नई दिल्ली (हमारा वतन) शिव मंदिर चारा मंडी के पास ग्राम हाडोता में रामेश्वर प्रसाद यादव, कुलदीप यादव के निवास स्थान पर उनकी पुत्रवधु का शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में वीर हनुमान जी महाराज की सवामणी एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर परिवार जन, रिश्तेदार, मित्रगण, पडोसी, ग्रामवासी, महिलाएँ, बच्चें, मण्डल के एडवोकेट भंवरसिऺह नाथावत, रामजीलाल शर्मा, हेमन्त शर्मा, श्रवण भिण्डा, सुरेन्द्र बागडा, राहुल, श्रवण योगी, गौलू, विष्णु , महेश, मुकेश, अजय, राजेऊ एवं छीतरमल यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी