जयपुर (हमारा वतन) देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की |
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की | वहीं दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान को मिला और तीसरे नंबर पर अन्य रेड्डी है चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ राजकुमार है जबकि पांचवी स्थान पर रूहानी है|आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है।
ऑल इंडिया रैंक के 40टॉपर्स निम्न है
1 आदित्य श्रीवास्तव
2 अनिमेष प्रधान
3 दोनुरु अनन्या रेड्डी
4 पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5 रुहानी
6 सृष्टि डबास
7 अनमोल राठौड़
8 आशीष कुमार
9 नौशीन
10 एश्वर्यम प्रजापति
11 कुश मोटवानी
12 अनिकेत शांडिल्य
13 मेधा आनंद
14 शौर्यअरोड़ा
15 कुणाल रस्तोगी
16 अयान जैन
17 स्वाति शर्मा
18 वरदाह खान
19 शिवम कुमार
20 आकाश वर्मा
21 पुरुराज सिंह सोलंकी
22 अंशुल भट्ट
23 प्नज्ञानंद गिरि
24 ऋतिका वर्मा
25 रूपल राणा
26 नंदाला साईकिरण
27 पवन कुमार गोयल
28 सलोनी छाबड़ा
29 गुरलीन
30 विष्णुशशिकुमार
31 अर्जुन गुप्ता
32 ऋतिका आइमा
33 जुफिशान हक
34 अभिनव जैन
35 आयुषी प्रधान
36 तेजसअग्निहोत्री
37 अनिमेषवर्मा
38 दीप्ति रोहिल्ला
39 अर्चना पी पी
40 टी भुवनेशराम
कुल 352 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का चयन किया गया है। यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं।