नई दिल्ली (हमारा वतन) फोन फटने का एक और किस्सा सामने आया है। बरेली शहर में एक फोन में ब्लास्ट हुआ है। इस दौरान फोन चार्जिंग में लगा हुआ था। इस घटना से एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। जब बच्ची को हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं, इससे पहले फोन की बैटरी फटने से एक महिला की मौत हो गई थी। इसके अलावा इस साल इंडिगो फ्लाइट में एक व्यक्ति के फोन में अचानक आग लग गई थी। इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इस तरह की घटना हमारे साथ न हो इसलिए हमें कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है।
1. अगर फोन की बैटरी स्वैल हो गई है तो यह सबसे बड़ी चेतावनी है। अगर ऐसा हुआ है तो फोन को तुरंत सर्विस सेंटर में दिखाएं। इस तरह की बैटरी कभी भी ब्लास्ट हो सकती है।
2. खराब फोन का लगातार इस्तेमाल करना हम सभी की आदत में शामिल होता है। कभी भी ऐसे फोन का इस्तेमाल न करें जो कहीं से खराब या टूटा हुआ हो। अगर फोन का डिस्प्ले टूटा हुआ होता है तो डिवाइस या बैटरी में पानी या पसीने लगातार रिसता रहता है। यह फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे फोन में विस्फोट हो सकता है।
3. गलती से भी अपने फोन के साथ नकली या डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल न करें। हमेशा ही ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। कभी भी सस्ते या डुप्लीकेट चार्जर खरीदकर पैसे बचाने की कोशिश न करें। इससे फोन की बैटरी पर स्ट्रेस पड़ता है। सिर्फ यही नहीं, आपको किसी का एडप्टर और किसी का केबल भी इस्तेमाल नहीं करना है। जो फोन है उसी का चार्ज और उसकी का एडप्टर इस्तेमाल करना होगा।
4. केबल इस्तेमाल करते समय भी आपको ध्यान रखना है कि गलती से भी आपको खराब केबल का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने पर आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है।
5. अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो उसमें कभी भी नकली बैटरी का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से फोन में कभी भी विस्फोट हो सकता है। साथ ही खराब बैटरी का भी इस्तेमाल न करें। फोन में खराब लिथियम-आयन बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती हैं। इससे फोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।
6. अगर आप फोन का चार्ज करने के लिए कार चार्जिंग एडप्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको मुश्किल में डाल सकता है। कार में चार्जिंग के लिए आपको पावर बैंक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर कार मालिक अपनी कार में थर्ड पार्टी वेंडर्स से एक्सेसरीज इंस्टॉल करवाते हैं। इनका वायरिंग क्वालिटी हमें पता नहीं होती है। ऐसे में बिजली के अचानक प्रवाह से यह खराब हो सकती हैं और फोन ब्लास्ट हो सकता है।
7. अगर आप फोन का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप फोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा देर तक न करें। इससे फोन की बैटरी को लंबे समय तक नुकसान हो सकता है। सीधी धूप या बंद कार में लंबे समय तक रहने पर स्मार्टफोन गर्म हो सकता है। सुनिश्चित करें कि चार्ज करते समय आपका फोन ज्यादा हीट न हो।
8. अपने फोन को पावर स्ट्रिप या एक्सटेंशन कॉर्ड पर प्लग करके चार्ज न करें। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है।
9. अगर आपका फोन खराब हो गया है तो किसी भी लोकल शॉप से फोन ठीक न कारएं। सिर्फ आधिकारिक केंद्र पर जाकर ही फोन की मरम्मत कराएं। सही जानकारी न होने पर लोकल शॉप वाले सर्किट के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं।
10. फोन के चिपसेट को ओवरलोड करना एक अहम प्वाइंट है। गेमिंग और मल्टी-टास्किंग करते समय फोन जल्दी गर्म हो जाता है। इसका कारण फोन का प्रोसेसर होता है। जब प्रोसेसर लोड नहीं ले पाता है तो वो हीट होना शुरू कर देता है। अगर आपको लगता है कि फोन बहुत गर्म हो रहा है, तो अपने स्मार्टफोन को कुछ मिनटों के लिए बंद कर दें।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.