चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) शहर के बस स्टैंड स्थित गढ़ परिसर के पास शिव वाटिका में मंगलवार को श्रीश्याम सत्संग मंडल के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंडल मीडिया प्रभारी कमल कुमावत ने बताया कि 27 सितंबर को रात्रि 8.15 बजे से गढ़ परिसर के सामने 43वा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप गई है। मंडल के सदस्य गोविंद विजय ने बताया कि वार्षिक उत्सव में सोनी सिस्टर्स दिल्ली, अविनाश शर्मा जयपुर, आयुष सोमानी जयपुर, गोपाल सैन एंड पार्टी जयपुर, मनोज शर्मा गोविंदगढ़ अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा बंटी और बबली दिल्ली नृत्य नाटिका व संजीव झाकियों का कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस दौरान बंगाली कारीगरों द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और महाआरती की जाएगी। इस दौरान रात्रि में आतिशबाजी की जाएगी और विशेष रोशनी का आयोजन भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर लाइव होगा।
इस दौरान राकेश अग्रवाल, विष्णु छेलगडी, मुरारी बजाज, डॉक्टर जेपी सैनी, जय किशन सैनी, सांवरमल बजाज, कालूराम बजाज, मुकेश जिंदल, उत्तम झालानी, गौरव अग्रवाल, संदीप कामदार, विवेक, सुभाष गोयल, रजत अग्रवाल, निलेश सर्राफ, पप्पू गोयल, विकास अग्रवाल, मनोज जांगिड़, अनुज शर्मा, सुनील विजय आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद सभी सदस्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/