नई दिल्ली (हमारा वतन) संसद के शीतकालीन सत्र का आज (18 दिसंबर) 11वां दिन है। संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। हंगामा करने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9 , डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।
इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। अब तक कुल 46 लोकसभा सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित हो चुके हैं। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया जा चुका है।
सदन में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी। कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई। बाद में यह 2 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के निलंबन के बाद सदन कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित हो गई।
12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। आसंदी पर राजेंद्र अग्रवाल थे। इसी बीच कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कम्युनिकेशंस बिल 2023 पेश किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने फिर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं। अग्रवाल ने विपक्षी सांसदों से बैठने को कहा। वे नहीं माने तो सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। बाद में शाम 4:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वहीं, राज्यसभा में भी लोकसभा में घुसपैठ मुद्दे पर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही पहले 11.30 बजे तक स्थगित की गई। इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की।
जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनकी लिस्ट यह है-
1. कल्याण बनर्जी, टीएमसी
2. ए. राजा, डीएमके
3. दयानिधि मारन, डीएमके
4. अपरूपा पोद्दार, टीएमसी
5. प्रसून बनर्जी, टीएमसी
6. ई.टी. मोहम्मद बशीर, मुस्लिम लीग
7. गणेशन सेल्वम, डीएमके
8. सीएन अन्नादुरई, डीएमके
9. अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
10. टी. सुमति, डीएमके
11. कणि के. नवास, मुस्लिम लीग
12. कलानिधि वीरास्वामी, डीएमके
13. एनके प्रेमचंदन, आरएसपी
14. सौगत रॉय, टीएमसी
15. शताब्दी रॉय, टीएमसी
16. असित कुमार मल, टीएमसी
17. कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू
18. ऐंटो एंटनी, कांग्रेस
19. एस. एस. पलानिमनिक्कम, डीएमके
20. प्रतिमा मंडल, टीएमसी
21. काकोली घोष, टीएमसी
22. के. मुरलीधरण, कांग्रेस
23. सुनील मंडल, टीएमसी
24. रामलिंगम सेल्लापेरूमल, डीएमके
25. के. सुरेश, कांग्रेस
26. अमर सिंह, कांग्रेस
27. राजमोहन उन्नीथन, कांग्रेस
28. एस. तिरुनवुक्करसर, कांग्रेस
29. टीआर बालू, डीएमके
30. गौरव गोगोई, कांग्रेस
31. विजयकुमार वसंथ, कांग्रेस
32. डॉ. के. जयकुमार, कांग्रेस
33. अब्दुल खालिक, कांग्रेस
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.