उदयपुर (हमारा वतन) उदयपुर में जेडीसीए डांस स्टूडियो और जिंहाल फाउंडेशन ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर इतिहास रच दिया है | जेडीसीए डांस स्टूडियो एंड जिंहाल फाउंडेशन द्वारा डांस फॉर कैंसर वॉरियर्स का आयोजन किया गया था जिसमें 130 महिलाओं ने सिर्फ 3 मिनट में अपने बाल दान किए और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
अकादमिक विद्वान, मानवतावादी, समाजसेवी डॉ. परीन सोमानी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही, जिन्होंने दो बार कैंसर से जंग जीती है | इस दौरान गीतांजलि अस्पताल के सीईओ प्रतिम तंबोली भी उपस्थित रहे |
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कैंसर से पीड़ित महिलाओं को विग बनाना और फ्री विग देना है। रूपल मेघवाल और पूजा लोढ़ा ने अपने बाल मुंडवाए। निर्देशक जितेंद्र साल्वी ने बताया कि उन्होंने अपने बाल अपने पिता को समर्पित किए जो खुद कैंसर फाइटर थे। महिलाओं के बाल अशोक पालीवाल और उनके समूह ने काटे।
कैंसर योद्धाओं के लिए जिंहाल फाउंडेशन और जेडीसीए डांस स्टूडियो डांस का यह पहला आयोजन था ,जिसमें जेडीसीए डांस क्लास के 150 बच्चों ने कैंसर थीम पर डांस कर लोगों को प्रेरित किया और वहां मौजूद कैंसर पीड़ितों को सकारात्मक संदेश दिया और बताया कि डांस भी एक थेरेपी है जिसे कर वे ठीक हो सकते हैं |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.