सुरेंद्रनगर / गुजरात (हमारा वतन) देश में बोरवेल में बच्चों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में 12 साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। वह करीब 60 फुट की गहराई में फंस गई है। उसे बचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।जिला अधिकारियों ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े आठ बजे गजनवाव गांव में हुई। सेना के जवानों की मदद से लड़की को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बच्ची प्रवासी खेतिहर मजदूर परिवार की है। ध्रांगधरा तालुका की राजस्व अधिकारी शोभना फल्दू ने बताया कि सेना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और लड़की को बचाने के प्रयास जारी हैं।
एक अन्य अधिकारी नीलेश परमार ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के अलावा राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है। परमार ने बताया कि सेना, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।हमें लड़की को बचाने में सफलता मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.