जयपुर (हमारा वतन) जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हरित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सघन पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक जिले के समस्त गांवों में सभी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पौधों की व्यवस्था हेतु वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, नरेगा द्वारा लगाई गई नर्सरीज, पंचायती राज संस्थाएं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत जयपुर जिले में छायादार पौधों की श्रेणी में नीम, पीपल, बरगद, शीशम, देशी बबूल, गुलमोहर, करंज आदि तथा फलदार पौधों की श्रेणी में नींबू, आमला, बील, जामुन, अमरूद एवं अनार आदि पौधे लगाए जाएंगे।
सीईओ ने बताया कि पौधारोपण गांवों में वन क्षेत्र के बाहर हाल ही में निर्मित अमृत सरोवर, तलाई एवं जोहड़ की पाल, शमशान भूमि, चारागाह/ओरण/गोचर भूमि, खेल मैदान, मॉडल तालाब, राजकीय परिसर, सडक किनारे बंजर भूमि पर किया जाएगा। फलदार पौधे महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के पात्र लाभार्थियों के खेतों एवं घरों में लगाए जाएंगे।
विभिन्न विभागों से समन्वय के अतिरिक्त नरेगा से नर्सरी स्थापना, पौधा खरीद, परिवहन, गड्ढे खोदना, पौधारोपण एवं 3 वर्ष तक रखरखाव एवं पानी पिलाना, चौकीदारी सहित समस्त संसाधन उपलब्ध कराये जा सकेंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/