उदयपुर(हमारा वतन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर एवं मोहन लाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में कोविड -19 जन अनुशासन पखवाडे में सेवाएं दे रहे भारत स्काउट गाइड संगठन के प्रदेश,संभाग, जिला एवं स्थानीय संघ क्षेत्र के अधिकारी,चिकित्सा,शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कोरोना वारियर्स की ओन लाईन वेबिनार स्काउट गाइड प्रदेश संगठन के चीफ कमिश्नर जे. सी. मोहंती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
वेबिनार में कोविड – 19 के दौरान दी जा रही स्काउट गाइड सेवाओं की समीक्षा करते हुऐ जे. सी मोहंती स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट राजस्थान जयपुर ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अब तक अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर एवं कोटा संभाग में आयोजित वेबिनार में उदयपुर संभाग की वेबिनार उत्कृष्ठ दर्जे की बताया ओर आयोजक मण्डल को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होने कोविड -19 जन जागरूकता अभियान के तहत उदयपुर सभाग के सभी जिलो पर सराहनीय कार्य होने की बात को स्वीकार करते हुऐ स्काउट गाइड संगठन के सभी पदाधिकारी आर्गनाइजर एवं शिक्षा अधिकारियों की सराहनीय सेवाओं के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुऐ कहा कि प्रदेश में भारत स्काउट गाइड संगठन कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव,जन जागरूकता के क्षेत्र में गृह विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में संयुक्त परिवर्तन दल के ऐंटी कोविड टीम के सहयोगी सदस्य कोरोना वारियर्स के रुप में अत्यंत ही सराहनीय सेवाएं दे रहा है।वेबिनार की शुरुआत में जितेंद्र कुमार उपाध्याय आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार एवं डिवीजनल चीफ कमिश्नर स्काउट उदयपुर संभाग ने राज्य,संभाग,जिले एवं स्थानीय संघ के अधिकारियों एवं कोरोना वारियर्स कार्यकर्ताओं का शाब्दिक स्वागत करते हुऐ वेबिनार आयोजन के उदेश्य की जानकारी दी। उन्होने कहा कि उदयपुर संभाग में कोविड -19 जन जागरूकता अभियान में स्काउट गाइड संगठन बहुत ही सराहनीय सेवाएं दे रहा है।
वेबिनार में की पर्सन प्रमुख वार्ताकार आर एन टी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश खराडी़ ने कोरोना संक्रमण के लक्षण, फैलाव, रोकथाम, जन जागरूकता, टीकाकरण आदि विषयो की विस्तृत जानकारी प्रदान कर इनकी भ्रातियों का शंका समाधान किया।
सभी ने बहुत तल्लीनता के साथ विचार सुने। उन्होने स्काउट गाइड संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सेवाओं की प्रशंसा करते हुऐ स्काउट गाइड को हिदायत दी कि आपका अभी आयु वर्ग के अनुसार टीकाकरण होना अभी बाकी है। इस लिए सुरक्षित रहते हुऐ जन जागरूकता अभियान में सेवा के लिए तत्पर रहे।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा शौभालाल औदिच्य, राजस्थान विधापीठ होम्योपैथिक कालेज के प्रोफेसर अनन्त प्रकाश गुप्ता ने होम्योपैथिक संबधित एवं मोहन लाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी की योगा प्रशिक्षक शुभा सुराणा ने योग आसन आदि की जानकारी दी।
वेबिनार की शुरुआत में मोहन लाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी के प्रोफेसर,कुलपति एवं स्काउट गाइड डिवीजनल हैड क्वाटर कमिश्नर रोवर अमेरिका सिंह ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी को संभाग के भारत स्काउट गाइड संगठन को हर संभव सहयोग प्रदान कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल दर्जे पर लाना लक्ष्य बताया। उन्होने 50 हजार मास्क ओर 50. सेनेटाईजर बोटल का सहयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मै स्वंय छात्र जीवन मे स्काउट रहा हूँ ओर मुझे उदयपुर संभाग स्काउट गाइड संगठन के सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त, एवं विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड के कार्यो की तारीफ़ करते हुऐ अतिव प्रसन्नता है। इन्हे आउट ओप हंड्रेड नंबर देते हुए अनुकरणीय सेवाओं के लिए नवाजा जायेगा। बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल उदयपुर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट ने कार्यक्रम का संयोजन किया एवं वेबिनार आयोजन के उदेश्यों, की जानकारी देते हुए सभी का शाब्दिक आभार प्रकट किया वही विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने समापन की घोषणा की। वेबिनार में प्रदेश के स्काउट गाइड संगठन से रविनन्दन भनोत राज्य सचिव, गोपाराम माली राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, शकुंतला वैष्णव राज्य संगठन आयुक्त गाइड,बन्नालाल राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,उदयपुर संभाग एवं अधीनस्थ 06 जिलो से करीब 650 से अधिक अधिकारी, सदस्यों ने सोशल मीडिया पर ओन लाईन सहभागिता दर्ज करवाते हुऐ सुरेश चंद्र खटीक मंडल सचिव, पंकज जानी मण्डल कोषाध्यक्ष,शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड, लीडर एवं सहायक लीडर ट्रेनर, हिमालय वुड बैज होल्डर, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव,स्थानीय संघो की कार्यकारिणी सदस्यों, स्काउटर,
गाइडर ,रोवर रेंजर लीडर, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं फोरमर रोवर्स आदि ने सहभागिता की।
वेबिनार का संचालन मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रभारी अधिकारी अल्पना सिंह, डा.अविनाश पंवार,डा.कुंजन आचार्य, डा. खुशपाल गर्ग रोवर लीडर, सपना सैन, स्वाति लोढा, कंप्यूटर आपरेटर प्रीतम कुमावत ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ वेबिनार का समापन हुआ।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.