सीकर (हमारा वतन) संकल्प सेवा संस्थान द्वारा आयुर्वेद विभाग सीकर द्वारा प्रदत आयुष क्वाथ सालासर बस स्टैंड पर लोगों को पिलाया गया ।
संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सुरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में करीब 300 लोगों को यह क्वाथ पिलाया गया । इस आयुष क्वाथ में विभिन्न जड़ी बूटियों के साथ नीम गिलोय भी डाली गई । सभी जड़ी बूटियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कार्य करती है। अभी जो कोरोना महामारी चल रही है इसमें शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे इसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा इस आयुष क्वाथ निर्माण किया गया है । सभी लोगों ने रुचि के साथ क्वाथका सेवन किया।
इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ सुरेश कुमार शर्मा, डॉ रमेश त्रिवेदी, डॉ योगेश मिश्रा, डॉ रमेश कस्वां, डॉ पंकज त्रिवेदी, डॉ प्रदीप पाण्डेय, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ,राजा राम शर्मा योगाचार्य ,गुरदयाल सिंह नरूका कैप्टन, संस्थान के सदस्य एडवोकेट लीना बिजारणिया, अमित कौशिक, अरुण जोशी, जय शंकर जोशी, सुनील माथुर ,धर्मपाल बगडि़या आदि उपस्थित रहे |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.