विधायक रामलाल शर्मा ने हरिद्वार में अस्थि कलश विसर्जन के लिए रवाना की प्रथम बस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) विधायक रामलाल शर्मा द्वारा वैश्विक महामारी में शुरू किये गए अस्थि कलश संग्रहण अभियान द्वारा एकत्रित किए गए अस्थि कलशों को गंगाजी मे विसर्जन के लिए आज चौमूँ गढ़ गणेश मंदिर से बस को हरिद्वार के लिए रवाना किया।
विधायक रामलाल शर्मा की मुहिम से दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशो के विसर्जन का इंतजार अब खत्म हुआ है। “अस्थि कलश योजना” के तहत हरिद्वार के लिए 25 परिवारों के 45 लोगो को गंगाजी में अस्थि कलशो के विसर्जन के लिए बस से भेजा गया है।
यात्रियों को बस में बैठने से पहले सभी लोगों को सैनिटाइज कर भोजन के पैकेट भी दिए गए और विधायक रामलाल शर्मा ने परिजनो को माला पहनाकर एवं सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया। विधायक शर्मा ने स्वंय के खर्चे से चौमूँ से हरिद्वार के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई है।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन की वजह से अपने परिजनों को खोने के बाद ऐसे परिवार जो अपने दिवंगत आत्मा की अस्थियों को गंगा जी में विसर्जन नहीं कर पाए थे, आज ऐसे 25 परिवारों के 25 अस्थि कलशों को बस द्वारा गंगा जी में विसर्जन के लिए भेजा गया है।
इस मौके पर जयपुर जिला देहात उत्तर उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दुसाद, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *