जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जमवारामगढ (हमारा वतन) उपखंड क्षेत्र कि पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत राम्यावाला मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर में रक्तदान जीवनदान फाउण्डेशन से जुड़े रक्तवीरों एवं स्थानीय युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में डॉ. यशपाल गुर्जर की अगुवाई में जयपुर की टीम ने 101 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।
रक्तदान शिविर का ग्राम पंचायत सरपंच पति मोहन लाल कोली, ग्राम विकास अधिकारी राजेश मीणा, व पीईईओ बिजेश खाण्डल, ग्राम पंचायत आंधी सरपंच पति राकेश बंदावला ,मुकेश मीणा ,सरपंच दंताला अजय घूमना ने विधिवत शुभारम्भ किया।
फाउण्डेशन के संयोजक मोहन लाल मीणा शेखावाला ने बताया कि शिविर में नेतावाला निवासी सियाराम शर्मा ने पुत्री मनीषा शर्मा,पुत्र सहित रक्तदान कीया। राम्यावाला निवासी दो बहन कोमल मीणा तथा किरण मीणा रक्तदान कर युवाओं को प्रोत्साहित कीया।
कोरोना संकट के कारण ब्लङ बैक मे आ रही रक्त की कमी के कारण शहर के बड़े चिकित्सालयों में गम्भीर बीमारियों के उपचाराधीन मरीजों को रक्त की व्यस्था करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फाउण्डेशन परिजनों या किसी भी माध्यम से सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंचकर मरीज को तत्काल रक्त देने के साथ ही रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त एकत्रित कर रहे हैं।
आयोजकों ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत के सभी युवा साथियो ने रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया।