जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
हमारा वतन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (हमारा वतन) धरियावाद से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के निधन के बाद प्रदेश में अब दो सीट खाली हो गई है। वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के जनवरी में देहांत के बाद से खाली है। अब धरियायद और वल्ल्भनगर सीटों पर उपचुनाव होने हैं। गौतमलाल मीणा के निधन के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 72 से घटकर 71 हो गई है, जबकि विधानसभा में कुल विधायक 198 रह गए हैं।
