चौमूं(हमारा वतन) ग्राम पंचायत मोरीजा में विश्वव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन, जरूरतमंद लोगों को भामाशाहों के सहयोग से सरपंच मंगलचंद सैनी के द्वारा राशन किट वितरित किए गए ,जो कि निरंतर रूप से चालू है।
सुरक्षा के लिए करा रहे सेनीटाइजर का छिड़काव
ग्राम पंचायत मोरीजा में सुरक्षा के लिए रावली कोठी की ढाणी, जंती वाली ढाणी, बागड़ी की ढाणी, पंवार की ढाणी, पाटयावाली सांखला की ढाणी, गिलारियो की ढाणी, रावलियो की ढाणी, नई कोठी मेहता की ढाणी, अहिरो की ढाणी, बोहरा की ढाणी, पुरानी ढाणी, पतालियो की ढाणी, काबरों की ढाणी, मीणों की ढाणी, पारिको की ढाणी, खिवनको की ढाणी, गंज्यो की ढाणी, चार दुकान, बुपला की ढाणी, रेबारियो की ढाणी, नरसी दादरवाल की ढाणी, मेन चंदवाजी रोड ,खटीको का मोहल्ला, हरिजनों का मोहल्ला में फागिंग एवं सेनीटाइजर का छिड़काव करवाया गया |
सरपंच ने कहा कि कोरोना वायरस और अधिक न फैले इसको देखते हुए ग्राम के मुख्य मार्गो एवं मुख्य ढाणीयो में फागिंग कार्य करवाया गया है।
इस मौके वार्ड पंच मुकेश कुमार बागड़ी, ओमप्रकाश काबरा, शंकर लाल यादव, अनुपम आत्रेय पूर्व अध्यक्ष महाराजा कॉलेज जयपुर, सुरेश शर्मा, दिनेश शर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.