उदयपुर (हमारा वतन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में कोविड -19 गाइड लाईन का पालन करते हुए जिले के स्थानीय संघ उदयपुर के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वर्चुअल वेबिनार एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए वृक्षारोपण एवं उनकी सार संभाल,पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिला कर जीवन में पर्यावरण संरक्षण के उपायों को जीवन शैली में ढालने एवं इसकी ज़िम्मेदारी अपने आप एवं अपने घर से ही इसके लिए परिवार में वातावरण निर्माण करने पर जोर दिया गया।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबिनार की शुरुआत में स्थानीय संघ उदयपुर की प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड रंजना मिश्रा ने सभी पदाधिकारी,वार्ताकार एवं संभागियों का सभी का शाब्दिक स्वागत करते हुऐ पर्यावरण दिवस आयोजन उदेश्य की जानकारी दी।
स्थानीय संघ उदयपुर के सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने बताया कि वर्चुअल वेबिनार में स्थानीय राजकीय,निजि विधालयों एवं महाविद्यालय के कब, बुलबुल, स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहित,स्काउट गाइड संगठन, वन विभाग एवं अभिभावकों ने बढचढ कर हिस्सेंदारी की।
फ्रांसिस ने बताया कि वेबिनार की शुरुआत में सेंट ऐंथनी स्कूल की गाइड माया शर्मा ने नृत्य के साथ शुरुआत की वंही अरुण सोनिक,मोहन लाल सुखाड़िया युनिवर्सिटी के रोवर राजूवन जोगी,भाषण,रायन इंटरनेशनल स्कूल की बुलबुल मिष्ठी श्रीवास्तव,मैत्री सिंगल,सेंट ऐंथनी के स्काउट स्काउट दर्शील मेहता,एम एम पी एस की कनक जैन ने बांसुरी,जूही भटनागर ने गीत एवं सेंट ऐंथनी के नृत्य ने समा बांधा।
इस अवसर पर वन विभाग के डी. एफ. ओ. राजकुमार जैन,वन अधिकारी शैतान सिंह, स्काउट गाइड उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित, सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे, सी ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण करने में स्काउट गाइड की महती भूमिका विषयक व्याख्यान दिये। तथा जिले में भारत स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रम एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की। इसी के साथ पोस्टर प्रदर्शन किये। मूक पशु पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ओर परिण्डे लगाकर उनकी नियमित सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर उदयपुर संभाग भारत स्काउट गाइड संगठन केडिवीजन हैड क्वाटर कमिश्नर कब विलियम डिसूजा सहित जिले के अन्य स्थानीय संघो के सचिव एवं ट्रेनिंग काउंसलर,स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर ने उपस्थित रहकर सहयोग करते हुऐ अपने विचार व्यक्त किये।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.