जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जेनेवा (हमारा वतन) विश्व के नंबर-8 टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को विश्व रैंकिंग में 75वें स्थान पर मौजूद स्पेन के पाब्लो एंडुजर के हाथों जेनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
एंडुजर ने फेडरर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। इसके साथ ही उन्होंने स्विस जमीन पर फेडरर के 32 मैचों के विजयी अभियान को रोक दिया।
फेडरर की अक्टूबर 2013 के बाद स्विटजरलैंड में यह पहली हार है। उन्हें उस वक्त स्विस इंडोर के बासेल के फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हार का सामना करना पड़ा था।
एंडुजर का अगले दौरे में सामना स्विटजरलैंड के डॉमिनिक स्टेफन और हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स के बीच मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।
फेडरर इस साल मार्च में हुए कतर एक्सोनमोबिल ओपन में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से अपने पहले टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे। – रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी