जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) आज नगरपालिका के वार्ड 12 के समाजसेवी जितेंद्र कुमार सैनी ने वार्ड में घर- घर जाकर मास्क व सैनिटाइजर बांटने कार्य किया |उनके साथ सीताराम नायक रामलाल सैनी रामू भैया छोटी लाल जी सैनी रामअवतार सिंगोदिया नील कमल सैनी अनिल सैनी अनिता सैनी ने वार्ड में जाकर के
साथ ही सबको कोरना महामारी के बारे में जागरूक किया |वार्ड वासियों से अपील की कि घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं | बार-बार साबुन से अपने हाथों को साफ करते रहें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए | इस समय हमारा प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, इसलिए हमें पुलिस प्रशासन व राजस्थान सरकार का पूर्ण सहयोग करना चाहिए |
इस दौरान सीताराम नायक, रामलाल सैनी, रामू भैया, छोटी लाल सैनी,रामअवतार सिंगोदिया, नील कमल सैनी, अनिल सैनी, अनिता सैनी आदि मौजूद रहे |