चौमूं (हमारा वतन) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चोमूँ विधानसभा क्षेत्र की शेष रही ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना शीघ्र स्वीकृत की जाएगी। जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी होगी, विभाग द्वारा विस्तृत योजना स्वीकृति हेतु अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आगे प्रेषित कर दी गई है।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि गर्मियों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु शेष रही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल पहुंचाने के लिए विस्तृत पेयजल योजना तैयार की गई है जिसमें गीदा का बास आष्टी कला 38.97 लाख, दौलतपुरा मंडा भिंडा 46.05 लाख, उगरियावास नरसिंहपुरा 38.93 लाख, ढाणी गोगोरिया चीथवाड़ी 133.20 लाख, आड़ागेला टांकरड़ा 52.81 लाख, नयाबास टांकरड़ा 52.47 लाख, चक टांकरड़ा 11.64 लाख, भूतेड़ा 38.20 लाख, धाना का बास सान्दरसर 39.77 लाख, बावड़ी गोपीनाथ डोलाकाबास 83 लाख, सुल्तानपुरा फतेहपुरा 75.95 लाख, गुवारडी जयसिंहपुरा 132.41 लाख, नाडिया सिंगोदखुर्द 71.77 लाख, समरपुरा विजयसिंहपूरा 109.84 लाख और ढहर टांकरड़ा 42.36 लाख की पेयजल योजना शामिल है। विधानसभा क्षेत्र चोमूँ की अन्य ग्राम पंचायत में भी पूर्व में पेयजल योजनाओं की स्वीकृति जारी हो चुकी है जिन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.