जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी

जीवन अनमोल है ,इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) इस लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोए इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने जरूरतमंद लोगों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित कर उनकी मदद कर रहे हैं।

आज ग्राम पंचायत विमलपुरा, मंडा भिंडा, डोला का बास, बाई का बास, कालाडेरा के सरपंचों व प्रतिनिधियों को 20-20 किट खाद्य सामग्री, 5 लीटर सैनिटाइजर के साथ मास्क वितरित किए गए हैं।

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में देश एक भयंकर महामारी से गुजर रहा है और लॉकडाउन के कारण गरीब वर्ग को आर्थिक स्थिति खराब व घर खर्च चलाने में काफी समस्या का करना पड़ रहा है। सक्षम लोगों द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को हर संभव मदद करनी चाहिए। जरूरत के समय की गई सेवा, सबसे बड़ा धर्म है।
इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, एसडीएम उपेंद्र शर्मा, एसएचओ कालाडेरा हरबेन्द्र सिंह, सरपंच तारामती शर्मा, गिरधारी लाल बुनकर, पूर्व सरपंच योगेश्वर दास, कृष्णकांत जोशी, सेवादल जिलाध्यक्ष लल्लूराम सैनी, रामेश्वर पतालिया, भगवान सहाय पुजारी, मदन प्रधान, जगदीश नेताजी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *