जयपुर (हमारा वतन) जैसे – जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जा रहा है, वैसे – वैसे चौमूं शहर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है | लोग पेयजल के लिए तरसने को मजबूर हो गए हैं |
नगर पालिका प्रशासन द्वारा पेयजल की समस्या दूर नहीं होने के कारण आज चौमूं नगरपालिका में बीजेपी के पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और नगर पालिका में नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे | नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी और अधिशासी अधिकारी ऋषभ ओला के चेंबर के बाहर बीजेपी के पार्षद धरने पर बैठ गए |
बीजेपी के पार्षद बाबूलाल यादव ने बताया कि चेयरमैन अपनी मनमानी करते हुए अपने ही वार्ड में 3 ट्यूबवेल स्वीकृत करवा लिए हैं और बीजेपी के वार्डों में एक भी ट्यूबवेल स्वीकृत नहीं हुआ है | जब तक पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक हमारा धरना जारी रहेगा |
इधर निर्दलीय पार्षद अनिता कुमावत ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर नगर पालिका प्रशासन ट्यूबवेल करवाए जिससे जनता को राहत मिले | जहां पानी नहीं है वहां ट्यूबवेल नहीं करवाए गए और जहां पहले से ट्यूबवेल है वहां ट्यूबवेल करवाए जा रहे हैं | ऐसे में जनता का पैसा व्यर्थ बहाया जा रहा है | जबकि इधर लोग महंगे दामों पर टैंकर से पानी मंगवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं |
मामले की सूचना पर चौमूं पुलिस मौके पर पहुंची और धरना दे रहे पार्षदों से समझाईश की और फोन पर अधिशासी अधिकारी ऋषभ ओला से बातचीत करवाई | अधिशासी अधिकारी ने नियमानुसार ट्यूबवेलकरवाने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.