उदयपुर (हमारा वतन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में कल सुबह 11 बजे कोविड -19 के लक्षण, उपचार एवं बचाव विषयक ओनलाईन वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने बताया कि इस वेबीनार में आर एन टी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश खराडी़, डा. शौभालाल औदिच्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद, विभाग, प्रोफेसर अनंत प्रकाश गुप्ता,राजस्थान विधापीठ होम्योपैथिक कालेज डबोक, शुभा सुराणा योग प्रशिक्षक एम एल एस यू द्वारा वर्चुअल माध्यम से अपने अपने विभाग की कोविड -19 से संबधित जानकारी का व्याख्यान देकर लक्षण, उपचार एवं बचाव के टिप्स की जानकारी देते हुए स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की शंकाओ का भी समाधान भी करेंगे।
पाण्डे ने बताया कि इस वेबीनार में भारत स्काउट व गाइड संगठन प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी मोहंती, अध्यक्षता करेंगे। वेबीनार में उदयपुर संभाग के शिक्षा एवं स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.