सीकर (हमारा वतन) विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षात्मक उपायों के लिए राजकीय रेफरल चिकित्सालय गुहाला में कोविड केयर सेंटर पर यूथ क्लब भोपालपुरा द्वारा लगभग 31000 रूपये की संसाधन सामग्री भेंट की गई।
पीईईओ कमलेश कुमार बोर्ख राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेहरा-जोहड़ी की अभिप्रेरणाओं से अभिप्रेरित होकर क्षेत्र के यूथ क्लब भोपालपुरा के हरीश चन्द्र बोर्ख, बहादुर सिंह, मोहर सिंह,मदनलाल मिठारवाल, रोहिताश्व सामोता, जयप्रकाश बोर्ख, डॉ.जितेंद्र बाजिया आदि सदस्यों द्वारा चिकित्सा प्रभारी आनंद कुमार को पिड़ितों की सहायता के लिए केयर सेंटर पर आवश्यक संसाधन स्वरूप 01 व्हील चेयर,01 स्ट्रेक्चर,03 सेनेटाइजर स्टेण्ड,50 गूगल सेफ्टी,150फेस शिल्ड, 200 एन95 माक्स, 50ऑक्सीजन माक्स इत्यादि सामग्री भेंट की गई।
डॉ. आईदान सिंह चारण ने यूथ क्लब सदस्यों को भामाशाह सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।
सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी डेहरा व बाबूलाल चौहान गुहाला द्वारा यूथ क्लब अध्यक्ष का राजस्थानी साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत डेहरा के विडिओ मोहनलाल काजला, डॉ.अनिल कुमार लाठर, डॉ.सुशीला काजला,नर्सिंग कर्मी बहादुरमल,विजेन्द्र कुमार,रामस्वरूप चेजारा, महावीर प्रसाद कुमावत, लेखाकार महेन्द्र भार्गव, गिरधारीलाल वाल्मीकि,नबाब खान एवं दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.