जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) आज विधायक रामलाल शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडेरा में औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा एवं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एसके चोपड़ा द्वारा कालाडेरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें ग्रामीणों द्वारा विधायक शर्मा को कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिससे विधायक रामलाल शर्मा खासे नाराज नजर आये थे। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि मैंने स्वयं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जाकर कोराना काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा सीएचसी कालाडेरा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में बताया जो अति गंभीर है, ग्रामवासियों द्वारा की गई इन शिकायतों में कितनी सच्चाई है, यह बता पाना तो मुश्किल है परंतु ब्लॉक सीएमएचओ की उपस्थिति में सीएचसी के प्रति की गंभीर शिकायतें निश्चित ही अव्यवस्थाओं की ओर इशारा करती है। मैंने ग्रामवासियों का चिकित्सालय के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.
Post Views: 316