चौमूं (हमारा वतन) आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आर एल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा कैंपस में राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस व प्रदेश एनएसयूआई के संयुक्त नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया |
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गागर व छात्रनेता संजय देवन्दा के नेतृत्व मे विश्व पर्यावरण दिवस पर 11 पेड़ व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए |
छात्र नेता संजय देवन्दा ने बताया कि इस कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हम सभी ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है |
इस दौरान यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर विक्की नुवाल, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई मनीष चारण ,पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश राजोरिया, विकास कुमावत,संपत नुवाल,जितेंद्र अटल ,विष्णु नामा,अनीश कुमावत,कन्हैया लाल बुनकर, मनीष बागड़ा आदि एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.