जयपुर (हमारा वतन) एसएमएस अस्पताल के सामने शनिवार को बदमाश एक युवक से 20 हजार रुपए छीन ले गए। जो अपने ससुर का इलाज कराने आया था। पीड़ित द्वारा ससुर को एसएमएस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के इलाज के लिए तीन दिन पहले भर्ती कराया था। पीड़ित ने मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एंबुलेंस का पूछकर कंधे पर रखा हाथ, पर्स निकाला
घटना सुबह 10 बजे की है। वह अस्पताल से निकल कर जा रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे एंबुलेंस के बारे में पूछने का झांसा देकर पर्स छीन कर भाग गए। करौली जिले के नादौती तहसील के रहने वाले मुकेश ने बताया कि तीन दिन पहले ससुर देवी सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया था। रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होना है। तीन दिन से वे नहाए नहीं थे। ऐसे में अस्पताल के पास में ही सुलभ शौचालय में सड़क पार कर जा रहे थे। वहां पर बाइक पर दो युवक बैठे थे। एक युवक ने पूछा कि एंबुलेंस कहां मिलेगी।
मुकेश ने कहा कि एंबुलेंस यहीं मिल जाएगी, पूछ लो। तब एक युवक ने मुकेश के कंधे पर हाथ रख लिया। मुकेश ने बोला कि ये क्या मजाक हैं। हाथ हटाओं, मुझे जाने दों। वह आगे चलने लगा। सामने के युवक ने कहा कि इनसे क्यों उलझ रहे हो, ये लुटेरे है। तब उसने पर्स चैक किया तो गायब मिला।
तेज गति में बाइक लेकर भागे
पर्स नहीं मिलने पर मुकेश ने देखा तो दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर भाग गए। उनकी बाइक पर आरजे 02 नंबर लिखा हुआ था। उसने कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी। कुछ देर में पुलिस पहुंची। फिलहाल दोनों लुटेरों का कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। – रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.