चौमूं (हमारा वतन) विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से सामोद सीएचसी के अंदर बनाए गए कोविड सेंटर में लगातार संसाधनों की कमी को दूर किया जा रहा है। आज विधायक रामलाल शर्मा द्वारा सामोद कोविड सेंटर के लिए लगभग 11 लाख रुपयों की अनुशंषा जिला परिषद जयपुर को भेजी है। जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन को सीआर सिस्टम में स्थापित करने और सीएचसी सामोद के नवीन भवन के वार्डों में ऑक्सीजन बेड एवं ऑपरेशन थिएटर में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई पाइप सिस्टम लगाने के लिए अनुशंसा भेजी गई है। जिसकी कार्यकारी एजेंसी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोविंदगढ़ को बनाया गया है।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सामोद में संचालित कोविड सेंटर में संसाधनों की पूर्ति लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन एव सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप सप्लाई हेतु कुल 1085106 रुपयों की अनुशंसा की है। जिसके अंतर्गत आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। जिसके लिए पूर्व में ही सामोद कोविड सेंटर में तैयारियां शुरू कर दी है। इससे तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों को बचाने में मदद मिल सके। इससे पूर्व सामोद में कोविड सेंटर की स्थापना से लेकर आवश्यक संसाधनों की पूर्ति लगातार विधायक रामलाल शर्मा द्वारा समय-समय पर की जा रही है।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.