चौमूं (हमारा वतन) विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में आज छोटी महार स्थित पहाड़ियों में बंदर व अन्य वन्यजीवों को केले ,तरबूज व रोटियां खिलाई गई ।
इस दौरान तिवाड़ी ने बताया कि वन्य जीवों के प्रति दया भाव रखते हुए उनके लिए समुचित आहार व पानी की व्यवस्था हमारा परम कर्तव्य है। जिससे वन्य जीवों का संरक्षण हो सके।
इस अवसर पर विराज फाउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं गोपाल भारद्वाज चेतावाला, समाजसेवी कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत, विराज फाउंडेशन के संगठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा, वन्यजीव प्रेमी पं राजेंद्र शर्मा सहित फाउंडेशन टीम ने वन्यजीवों को फल,रोटी और बाटियां खिलाई।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.