चौमूं (हमारा वतन) कोविड-19 के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बेजुबान पशु- पक्षियों के सामने भी खाने-पीने का संकट हो गया है | गौमाता नंदी का बिना चारे पानी के बीना हाल बेहाल हो रहा है | मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भार्या माता जानकी का पता लगाने वाले वानर भी भूख से व्याकुल हो रहे हैं | इनकी इस दुर्दशा को देखते हुए आज मुख्य बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी बालाजी एवं मोक्ष धाम परिसर में संत कैलाश भाई शिष्य महंत श्री नरसिंह पुरी जी महाराज उदयपुरिया मठ के नेतृत्व में गायों को हरा चारा व बंदरों को कैले खिलाए |
इस दौरान पंडित सुनील कुमार शर्मा, बावड़ी स्थित दक्षिण मुखी बालाजी के सेवक सोहनलाल, ज्योति शर्मा, बाबू शर्मा, नीलकमल खडोलिया, सुबोध शर्मा, अंकित शर्मा आदि ने गायों को हरा चारा व बंदरों को कैले खिलाए |
संत कैलाश भाई ने उन परिवारों से कहा कि जिन्होंने इस महामारी के चलते अपने परिजन खो दिए हैं उनकी स्मृति में बेजुबानों की सेवा कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करें| इस अवसर पर बावड़ी में स्थित दक्षिण मुखी बालाजी का श्रृंगार कर हनुमान चालीसा के पाठ कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.