जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
नई दिल्ली (हमारा वतन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है। हालांकि, वह किस मुद्दे पर बोलेंगे, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर देश को संबोधित कर सकते हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब शांत हो गया है। ऐसे में दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन में छूट दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में लोगों को सावधानी बरतने और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक होने के बारे में कह सकते हैं। बता दें कि देश में अब नए केस की संख्या एक लाख तक पहुंची है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 15 लाख से नीचे आ गई है। ऐसे में देश के आर्थिक पहिए को रफ्तार देने के लिए लॉकडाउन में छूट देना बेहद जरूरी है। हालांकि, इसके साथ ही कोविड-19 से सर्तक रहने की भी जरूरत है। क्योंकि विशेषज्ञ कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दे चुके हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें किे कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने कई सेक्टर्स के साथ बैठक की थी। इन बैठकों में उन्होंने आने वाले समय में क्या नीति होनी चाहिए, इस पर गहन चिंतन किया था। एक बैठक के दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे। हालांकि, विपक्ष लगातार इन दिनों मोदी सरकार पर कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल खड़े कर रहा है1 इन सवालों पर भी पीएम मोदी की ओर से बोलने की उम्मीद की जा रही है।