खेजरोली (हमारा वतन) कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते राजधानी के जयपुर जिले स्थित खेजरोली में टीम मनीष यादव शाहपुरा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री के किट वितरित कर रही है | सहयोग के द्वितीय चरण में खेजरोली राहत केंद्र से खेजरोली के आसपास की ग्राम पंचायतों में टीम मनीष यादव 4.5 लाख की लागत से 1200 किट विभिन्न ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को घर – घर जाकर राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए वितरित करेगी |
युवा कांग्रेसी नेता मनीष यादव ने बताया कि टीम मनीष यादव शाहपुरा ने अभी हाल ही में 12 लाख रूपये की लागत से बने 3000 किट 15 से अधिक ग्राम पंचायतों में वितरित किए हैं | पंचायतों में खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवारों में भेजी जा सके | टीम मनीष यादव शाहपुरा के कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवार की पहचान करके उसको खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है | खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, नमक इत्यादि वस्तुएं रखी गई है।
मनीष यादव ने कहा उनका प्रयास है कि वो विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के एक-एक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचकर उसकी इस संकट में मदद करे। गौरतलब है कि टीम मनीष यादव ने पिछले वर्ष भी कोरोना संकट के दौरान 30 लाख से अधिक की लागत से बनी खाद्य सामग्री वितरित जरूरतमंद परिवारों में विभिन्न चरणों में वितरित की थी।
– रिपोर्ट : जयपाल सिंह
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.